बहराइच, अगस्त 12 -- जिले में वाहनों की बढ़ती तादाद से सड़कें छोटी पड़ती जा रही हैं। बाजारों में तो दूर अब तो कॉलोनियों में भी गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं मिल रही है। बावजूद इसके शहर समेत जिले के किसी भी बड़े बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। नतीजतन लोग वाहनों को सड़क पर खड़ा करते हैं। इसके अलावा शहर के सभी प्रमुख बाजारों में अवैध तरीके से अतिक्रमण व ठेले खोमचों की भी तादाद बढ़ी है। आलम ये है कि बच्चे समय से स्कूल व घर नहीं पहुंच पाते, एम्बुलेंसों से मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देर होती है। लोग घंटों जाम से जूझते रहते हैं। शहर में एक किमी की दूरी तय करने में आधे घंटे से अधिक लग जाते हैं। ऐसा नहीं कि जिला प्रशासन इस समस्या को नहीं जानता है, लेकिन पार्किंग बनाने का दावा सिर्फ कागजी तक ही सीमित रह जाता है। इस ओर अभी तक कोई प्रयास नह...