बहराइच, जुलाई 22 -- ऑनलाइन बाजार तेजी पकड़ रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा तेजी ऑनलाइन बाजार में मोबाइल से लेकर कपड़े और एसेसरीज के बाजार में देखने को मिल रही है। खुदरा व्यापारियों को ग्राहकों का इंतजार है। उनका कहना है कि अगर सरकार ने ऑनलाइन व्यापार में चल रही अवैध व्यापारिक गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगाया तो इससे देश के खुदरा व्यापार को तगड़ा झटका लग सकता है और व्यापारी तबाह हो सकते हैं। इससे लाखों लोगों की रोजी-रोटी पर सीधा असर पड़ने की आशंंका है। ई-कॉमर्स ने कुछ ऐसी प्रथाओं को जन्म दिया है जो निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को खतरे में डालती हैं। यह व्यापारी, एमएसएमई खुदरा विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को प्रभावित करती हैं। हिन्दुस्तान ने खुदरा व्यापारियों की समस्याओं को जानने का प्रयास किया तो कहा कि भारतीय ई-कॉमर्स उद्योग में विनियामक निरीक्षण की आवश्यकत...