बहराइच, अगस्त 28 -- अतिक्रमण के कारण शहर के चौराहे दिनों दिन सिकुड़ रहे हैं और चौड़ी सड़कें तंग हो गई हैं। इसकी वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है और जाम की स्थिति बन गई है। यह समस्या दुकानदार, ठेले वालों और बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के सड़क पर कब्जा करने से पैदा होती है, जिससे राहगीरों और यात्रियों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है। एम्बुलेंस जैसी सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। इसके अलावा शहर के चौराहों पर अभी तक ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था नहीं हो सकी है। ऐसे में चौराहों पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस को वाहनों के आगे आकर रुकने व इधर-उधर जाने का इशारा करती है। शहरवासियों का कहना है कि शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की जरूरत है। जिले में वाहनों की बढ़ती तादाद से सड़कें छोटी पड़ती जा रही हैं। बढ़ते वाहन तथा अतिक्रमण के कारण सिकुड़ती...