बहराइच, दिसम्बर 12 -- सहालग में गांवों में शहनाई की धुन सुनाई देती है, लेकिन बाल विवाह थमे हैं। गर्ल्स कॉलेज या कोचिंग सेंटर के आस-पास शोहदों की गतिविधियों में कमी आई है। यह मिशन शक्ति की शृंखला के लगातार चलने का नतीजा है। किशोरियों व महिलाओं ने अभियान में ठहराव न लाने की उम्मीद जताई थी। अभी भी मिशन शक्ति का अभियान निरन्तर चल रहा है। दर असल जिले के स्कूलों, गांव में मिशन शक्ति के तहत बेटियों, किशोरियों में सुरक्षा, आत्म रक्षा, स्वावलंबन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। महिला अपराधों में कमी लाने, यहीं नहीं इसे महिला अपराध मामलों में आप्रेशन कन्विंकशन से जोड़ प्रभावी पैरवी से फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले चला पीड़िताओं को त्वरित दिशा में न्याय का सिलसिला शुरू हुआ, जिसकी सराहना की जा रही है। इससे लाभ तो हुए वहीं इसे सीमित दायरे में...