बहराइच, जुलाई 10 -- जिले में बंदरों की बढ़ती आबादी एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। पयागपुर में स्थित बाबा बागेश्वरनाथ शिव मंदिर में बड़ी संख्या में बंदरों का बसेरा है। बंदरों के हमलों में कई लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। इसके अलावा पयागपुर कस्बे में भी बंदरों का बड़ा आतंक है। बंदर स्कूल जाते बच्चों के टिफिन छीन लेते हैं, घरों में घुसकर तोड़फोड़ करते हैं और महिलाओं पर हमला करते हैं। सावन शुरू होने को हैं। ऐसे में जिले के सभी प्रमुख शिव मंदिरों पर भक्तों का रेला उमड़ता है। इसमें पयागपुर का बाबा बागेश्वरनाथ शिव मंदिर ऐसा मंदिर है जहां सावन के हर सोमवार को हजारों की संख्या में दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचकर लोग भगवान शिव को जलाभिषेक करते हैं। यहां बंदरों का बड़ा आतंक है। ये बंदर भक्तों पर अक्सर हमला कर देते हैं, ज...