बहराइच, नवम्बर 15 -- रबी सीजन में किसान डीएपी खाद व बीज की कमी से जूझ रहे हैं। जिससे गेहूं और सरसों की बुवाई प्रभावित हो रही है। खेतों में पलेवा (नमी) सूखने लगा है। जनपद में स्थिति यह है कि अन्नदाता समितियों के चक्कर काट रहे हैं। कृषि विभाग भले ही दावा कर रहा है कि खाद व बीज की समस्या मामूली है लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है। कहीं साधन सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं है तो कहीं खाद खत्म हो चुकी है तो कहीं एक बोरी खाद व बीज के लिए किसानों को घंटों लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है। अब हालात यह हैं कि किसान समितियों का चक्कर लगाकर खाली हाथ लौटने को मजबूर हैं। यदि किसी समिति पर 200 बोरी खाद व 500 बोरी बीज पहुंच जाता है तो वहां करीब 1000 हजार किसानों की लाइन लग जाती है, ऐसे में खाद व बीज की कितनी उपलब्धता है ये सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।...