बस्ती, मई 28 -- Basti News : शासन ने सिंचाई विभाग के 17 पदों को समाप्त करते हुए मृत घोषित कर दिया है। बस्ती में इन पदों पर कुल 3412 कर्मी कार्यरत हैं। समाप्त हो रहे पदों में बस्ती के लगभग 300 पद नलकूप चालक के ही हैं। कारण, बस्ती में सिंचाई विभाग के कुल नौ अलग-अलग शाखाएं काम करती हैं। पदों के समाप्त होने से जमा विभागीय काम ठप होने के कगार पर आएगा तो कई विभाग के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा हो जाएगा। इसके विरोध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, सिंचाई विभाग के विभिन्न संवर्ग के कर्मी व संयुक्त मोर्चा खड़ा है। 'हिन्दुस्तान से बातचीत में सिंचाई विभाग के कर्मियों ने समस्याएं साझा करते हुए समाधान की अपेक्षा की। सिंचाई विभाग में कुल नौ उपविभाग बस्ती में कार्यरत हैं। इनके कर्मी यहां पर किसी ने किसी पद पर तैनात हैं। इनमें नलकूप विभाग, बाढ़ कार्य खंड, ...