बस्ती, मई 3 -- Basti News : जिले के सदर ब्लॉक की मुख्य व पहली ग्राम पंचायत मड़वानगर में सात पुरवे हैं। इस गांव के सातों पुरवे की आबादी जैसी 15000 से अधिक है। इस ग्राम पंचायत में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग दूरदराज से यहां आकर बसे हुए हैं। इनका बसने का मकसद था कि यहां अच्छी सड़कें, नाली और बिजली के साथ बच्चों की अच्छी पढ़ाई जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन यह सब सपना इन लोगों का धरे के धरे रह गए हैं। बरसात के मौसम में यहां की स्थिति भयावह हो जाती है। क्योंकि बरसात के दिनों में यहां के सड़कों व गलियों में महीनों जलभराव रहता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। यहां पानी भरने की वजह लोगों के घरों में सांपों का बसेरा हो जाता है। बरसात के दिनों में अक्सर यहां के लोग सर्पदंश के शिकार होते हैं, जिससे वे काफी डरे-सहमे रहते हैं। 'हिन्दुस्त...