बस्ती, मई 2 -- Basti News : ताइक्वांडो आत्मरक्षा का खेल है। जिले में 1000 से अधिक बच्चे प्रशिक्षित हो चुके हैं। इसके अलावा इतने ही बच्चे प्रशिक्षित हो रहे हैं। इन खिलाड़ियों को आत्मरक्षा में दक्ष होने का जुनून है। साथ ही मेडल प्राप्त कर गांव, प्रदेश के साथ देश का नाम भी रोशन करने की चाहत है। ताइक्वांडो खिलाड़ी नौकरी में पर्याप्त अवसर और इस खेल को और बढ़ावा देकर पहचान दिलाने की मांग कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने कहा कि आत्मरक्षा के साथ रोजगार का भी साधन ताइक्वांडो और कराटे हो, इसके लिए सरकार को पहल करनी चाहिए। कराटे को भी ओलंपिक में जगह मिले। जिले स्तर पर सुविधाएं मिले तो यहां के खिलाड़ी देश और विश्व स्तर पर चमक बिखेरेंगे। 'हिन्दुस्तान से बातचीत में खिलाड़ियों ने अपनी समस्याएं साझा कीं। जिले में ताइक्वांडो और कराटे का प्रशिक्षण सीमित दायरे में...