बस्ती, मई 10 -- Basti News : भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव चरम पर है। भारत की ओर से किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर की निर्णायक सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। भारतीय सेनाएं हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। ऐसे में देश के शहरों में मौजूद अनाम नायक- डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी और आपदा प्रबंधन टीमें अपनी एकजुटता और समर्पण से देश का गौरव बढ़ाने को तैयार हैं। 'हिन्दुस्तान के 'बोले बस्ती अभियान के तहत जब इन नायकों से बात की गई, तो सभी ने एक स्वर में कहा कि देशहित सर्वोपरि है और संकट के समय वे अपनी सेवा से पीछे नहीं हटेंगे। अपना कर्तव्य निभाएंगे और देश के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण से हर हिन्दुस्तानी के लिए प्रेरणा बनेंगे। जब सीमा पर बारूद की गंध हवा में तैर रही हो, तब हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती हैं। बस्...