बस्ती, मई 24 -- Basti News : वरिष्ठ नागरिक, जिन्होंने जीवन भर समाज और परिवार के लिए अथक योगदान दिया। अब उम्र के चौथे पड़ाव में सुकून और सम्मान की अपेक्षा करते हैं। शहरों और गांवों के विकास को अपनी आंखों के सामने देखने वाले ये सीनियर सिटीजन समाज की बेहतरी के लिए आज भी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, कुछ सरकारी और गैर-सरकारी विभागों में उन्हें सम्मान मिलता है। वहीं कई जगह अधिकारी और कर्मचारी अनावश्यक परेशानियां खड़ी करते हैं। लंबे समय तक भागदौड़ और जिम्मेदारियों को निभाने के बाद, वरिष्ठ नागरिक अब आसान और तनावमुक्त जीवन की उम्मीद करते हैं। उनकी प्रमुख मांगों में विभिन्न विभागों में अलग से काउंटर की व्यवस्था और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान शामिल है।'हिन्दुस्तान से बातचीत में वरिष्ठ नागरिकों ने समस्याएं साझा करते हुए समाधान की अपेक्षा की...