बस्ती, जुलाई 5 -- Basti News : बेसिक शिक्षा विभाग ने कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों के विलय की व्यवस्था एक जुलाई से लागू कर दी है। शासन की इस पहल के खिलाफ शिक्षक संगठनों ने पहले से ही मोर्चा खोल रखा है। स्कूलों का विलय होने से बढ़ रही दूरी को लेकर अभिभावक भी अपने बच्चों की सुरक्षा व सुविधा को लेकर मुखर होने लगे हैं। प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों को उनकी चिंता सताने लगी है। गांव का स्कूल बंद होने के बाद बच्चा अकेले कैसे दूसरे गांव में स्कूल जाएगा। मासूम बच्चा पैदल जाएगा, इसकी परवाह अभिभावकों को होने लगी है। शिक्षक संगठन इस प्रक्रिया को तत्काल वापस लेने की मांग कर रहे हैं। सदर ब्लॉक के प्राइमरी विद्यालय कूड़ी में अभिभावकों ने स्कूल को विलय किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध भी जताया है। 'हिन्दुस्तान से बातचीत ...