बस्ती, जुलाई 8 -- Basti News : बस्ती जिले की सदर तहसील की ग्राम पंचायत नरौली और मुरादपुर की आबादी 2000 से अधिक है। बुनियादी सुविधाओं के लिए यह गांव आज भी तरस रहा है। इस गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है। बदहाल सड़कों, जलनिकासी की कमी और गंदगी से ग्रामीण जूझ रहे हैं। गांव के तालाब में गंदा पानी गिरता है। बरसात में गंदा पानी घरों में घुसता है। आवागमन में भारी परेशानी होती है। नालियों का निर्माण और सफाई न होने से ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। गांव के लोग 1995 में लगे खड़ंजे और कच्ची सड़क पर चलने के लिए मजूबर हैं। 'हिन्दुस्तान से बातचीत में ग्रामीणों ने समस्याएं साझा करते हुए समाधान की अपेक्षा की। विकास खंड बस्ती सदर की ग्राम पंचायत नरौली व मुरादपुर के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं की राह देख रहे हैं। सरकारी योजनाओं ...