बस्ती, मई 9 -- Basti News : पॉलिटेक्निक चौराहा जिले के महत्वपूर्ण चौराहों में से एक है। यहां इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक, मंडी परिषद, मंडी समिति, डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, ब्लॉक, राइस मिल, वाटर प्लांट के साथ कई बैंक व ऑफिस कनेक्ट होते हैं। इस चौराहे पर इतने अधिक हादसे होते हैं कि इस की पहचान हादसों वाले चौराहे से होने लगी है। हादसों में लोगोंं ने अपना बेटा, भाई, बहन, मां और पिता व अन्य ने अपनों को खोया है। हाल के वर्षों में राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र की हादसे में मौत पर हुआ बवाल लोगों के जेहन में आज भी है। उग्र छात्रों ने प्रदर्शन कर हाईवे जाम कर दिया था पर समाधान के प्रभावी प्रयास नहीं हुए। इस चौराहे को लेकर स्थानीय नागरिकों ने 'हिन्दुस्तान से बातचीत में अपनी समस्याएं साझा कीं। फ्लाईओवर की अनिवार्य जरूरत बता...