बस्ती, जुलाई 7 -- Basti News : लोक निर्माण विभाग राह आसान बनाता है। पगडंडियों को पक्की सड़क बनाने, सामान्य सड़क को स्टेट हाईवे और स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे बनाने में विभाग जिम्मेदारी निभाता है। इस विभाग का काम कार्यालय और फील्ड दोनों में होता है। विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन का असर सड़कों व बिल्डिंगों पर दिखता है। काम को धरातल पर लाने में फील्ड स्टाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। फील्ड स्टाफ में मेट, बेलदार, चौकीदार, स्वीपर व अन्य शामिल हैं। ये सड़कें बनवाने, मरम्मत कराने और सामानों की रखवाली की जिम्मेदारी संभालते हैं। पर इनकी समस्याएं भी तमाम हैं। इन्हें मिलने वाली सुविधाएं सीमित हैं। इन पर काम का बोझ बढ़ रहा है लेकिन प्रमोशन और एरियर समय से नहीं मिलता। पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ ने 'हिन्दुस्तान से बातचीत में समस्याएं स...