बस्ती, मई 3 -- Basti News : बेहतर भविष्य की चाह संग डीएलएड कर रहे प्रशिक्षु अपने लिए पर्याप्त अवसर चाहते हैं। बेरोजगारों की भीड़ में न खोकर आगे बढ़ने की चाहत लिए प्रशिक्षण के साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन प्रशिक्षुओं को हर दिन अलग-अलग तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोई बिजली और पानी के संकट से परेशान है तो किसी को आने-जाने में कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। प्रशिक्षु चाहते हैं कि डायट में कौशल विकास कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन हो। खेलकूद की सुविधाओं को बेहतर बनाते हुए शारीरिक विकास पर भी जोर दिया जाए। समय-समय पर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन हो, जिससे उनकी नियमित जांच की व्यवस्था हो सके। 'हिन्दुस्तान से बातचीत में प्रशिक्षुओं ने अपनी समस्याएं साझा कीं। बस्ती जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था...