बस्ती, मई 17 -- Basti News : बस्ती के महिला पीजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहीं छात्राओं को आधुनिक सुविधाओं की दरकार है, जिससे वह प्रतिस्पर्धा के इस युग में अपनी अलग पहचान बना सकें। कॉलेज में स्थापित लाइब्रेरी को डिजिटल करने के साथ ही यहां किताबों के लिए बजट की जरूरत है। कॉलेज में सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों के लिए सेमिनार हॉल की भी आवश्यकता है। माध्यमिक स्कूलों में अलंकार योजना की तरह ही महाविद्यालय के कायाकल्प के लिए भी सरकार से बेहतर अनुदान की अपेक्षा है। इसके अलावा छात्राओं को हर दिन अलग-अलग तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कोई बिजली, पानी के संकट से परेशान है किसी को रोज आवागमन में भारी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। 'हिन्दुस्तान से बातचीत में छात्राओं ने समस्याएं साझा करते हुए समाधान की अपेक्षा की। महिला पीजी कॉलेज बस्ती मंडल का पहल...