बस्ती, मार्च 4 -- Basti News : रंग हमें प्रभावित करते हैं। रंगों से दुनिया खूबसूरत लगती है। घर-द्वार और शहर की सुंदरता बढ़ जाती है। पेंटर अपने हाथों के हुनर दिखाकर रंगों से घरों व उसकी दीवारों को सजाकर आकर्षक बना देते हैं। पेंटिंग एक कला है जिसे सीखने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। काम और मजदूरी कम होने से पेंटर अब मायूस है। छोटे शहरों में नई तकनीक का प्रशिक्षण नहीं मिलने से भी परेशानी हो रही है। ऊंचे भवनों पर पेंटिंग के दौरान खतरा भी बना रहता है। 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में पेंटरों ने अपना दर्द साझा किया। एक मकान का निर्माण पूरा होने के बाद उसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए पेंटरों की जरूरत पड़ती है। घर की रंगाई-पुताई न हो तो घर वीरान दिखने लगता है। घर की सजावट में पेंटरों का अहम योगदान है। यह हर कोई जानता है। पेंटर विकास कुमार, दीपक बताते हैं कि पे...