बस्ती, अप्रैल 12 -- Basti News : जिले के छोटे-बड़े और प्रधान डाकघर से जुड़े अल्प बचत अभिकर्ताओं को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लाइसेंस नवीकरण में देरी, कमीशन में कटौती, कुछ योजनाओं में कमीशन का बंद होना, सुविधाओं और सुरक्षा की कमी, आदि वजहें हैं। इन समस्याओं के निराकरण के लिए अभिकर्ताओं द्वारा आंदोलन भी किया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अभिकर्ता यह मांग कर रहे हैं कि योजनाओं के कमीशन में बढ़ोतरी की जाए और दूसरी योजनाएं शुरू की जाएं ताकि अभिकर्ताओं को लाभ हो सके। 'हिन्दुस्तान से बातचीत में प्रधान डाकघर के बचत अभिकर्ताओं ने अपनी समस्याएं साझा कीं। जिले में 42 छोटे-बड़े डाकघर और एक प्रधान डाकघर है। इनमें बचत अभिकर्ताओं की संख्या 900 के करीब है। इनमें 250 से अधिक महिलाएं हैं। अभिकर्ताओं का कहना है कि डाकघरों की बचत योजनाओं के म...