बस्ती, मई 16 -- Basti News : विकास खंड विक्रमजोत की चार ग्राम पंचायतें आसपास स्थित हैं। चारों ग्राम पंचायतों में स्वच्छ पेयजल के लिए ओवरहेड टैंक स्थापित हुए। आसपास के करीब 15 राजस्व गांवों व कस्बों में पाइप लाइन बिछाई गईं। लोगों को उम्मीद जगी कि अब स्वच्छ पेयजल के लिए संकट नहीं झेलना पड़ेगा, लेकिन यह उनकी उम्मीद अधिक समय तक नहीं टिकी। चारों ग्राम पंचायतों में पेयजल आपूर्ति को लेकर कोई न कोई समस्या खड़ी रही और समय से ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित नहीं हो सका। 'हिन्दुस्तान से बातचीत में क्षेत्रीय लोगों ने समस्याएं साझा करते हुए समाधान की अपेक्षा की। विक्रमजोत ब्लॉक की चार ग्राम पंचायतें खानकला अर्थात छावनी, घिरौलीबाबू, तुर्सी और अमोढ़ा में सरकार की तरफ से पेयजल आपूर्ति के लिए ओवरहेड टैंक स्थापित किया गया। जल निगम ग्रामीण ने यहां पर पं...