बस्ती, फरवरी 16 -- Basti News : सरकार औद्योगिक क्षेत्र में सड़कें बनाती है। विद्युतीकरण, पार्क और ग्रीन बेल्ट से सुसज्जित करती है। बैंक, डाकघर, स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस चौकी, व्यवसाय विकास केंद्र, फील्ड-हॉस्टल, शॉपिंग मॉल, एक्सपो-सेंटर, स्कूल-कॉलेज की सुविधाएं देती है। परंतु बस्ती का औद्योगिक क्षेत्र सिर्फ नाम का रह गया है। इस क्षेत्र में 180 भूखंड उद्यमियों के लिए बनाए गए हैं। दो पार्कों की जगह छोड़ी गई है। परंतु 80 भूखंडों पर अवैध तरीके से लोगों ने घर बनवा लिए। पार्क बदहाल हो गया है। 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में लोगों ने अपना दर्द साझा किया। Basti News : शहर के पूर्व जिगिना, करनपुर, पिपरा रामकिशुन गांव के हिस्सों को जोड़कर बस्ती औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की गई थी। सरकार की सोच थी कि इस जागह कल-कारखाने लगेंगे। जिले का विकास होगा। युवाओं के ...