बस्ती, मार्च 12 -- Basti News : खौरहवां ग्राम पंचायत की जनसंख्या 5000 से अधिक है। इस ग्राम पंचायत में कई आलीशान मकान हैं। डीएम आवास, जिला कारागार कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। यहां के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को नगरपालिका में शामिल करने के लिए कई बार मांग उठाई लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही। इस ग्राम पंचायत में नालियां टूटी व गंदगी से चोक हो गई हैं। खंभे खड़े कर दिए गए हैं लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं है। ग्राम पंचायत शहर के पास इलाके से सटी है फिर भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं। 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में ग्रामीणों ने अपना दर्द साझा किया। खौरहवां गांव जिलाधिकारी आवास और जिला कारागार से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस गांव में 1672 मतदाता और लगभग 5000 से ज्यादा की आबादी है। खौरहवां गांव में दूरदराज क्षेत्र से हजारों की संख्या मे...