बलिया, मार्च 5 -- आठ दशक पुरानी गल्ला मंडी सड़क, शौचालय-यूरिनल और पेयजल के लिए मोहताज है। बुनियादी सुविधाएं नहीं होने से कारोबारियों और ग्राहकों को दिक्कत होती है। '150 दुकानों वाली मंडी में कौन सी सुविधा नहीं है? सवाल सुनते ही कारोबारी फूट पड़े। कहा-'पक्की और समतल सड़कें ढूंढ़े नहीं मिलेंगी। वर्षों पहले बनीं नालियां 'इतिहास बन चुकी हैं। शौचालय और यूरिनल न होने से ग्राहक परेशान होते हैं। एक सुविधा नहीं होने के बाद भी मंडी शुल्क लिये जाने से आहत हैं। गल्ला मंडी में 'हिन्दुस्तान के साथ चर्चा करते हुए कारोबारियों ने कई समस्याएं साझा कीं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष और बड़े गल्ला कारोबारी ठाकुर प्रसाद ने कहा कि हमें जीएसटी से मुक्त रखा गया है लेकिन मंडी शुल्क कायम है। सरकार की 'एक देश-एक टैक्स की बात धरातल पर फलीभूत ...