बलिया, जून 8 -- नगर का गुदरी बाजार बड़ी मस्जिद मोहल्ला रिहायशी होने के साथ ही वाणिज्यिक गतिविधियों का भी केंद्र है। खासकर अनाज तथा किराना के थोक कारोबार इस क्षेत्र में होते हैं। व्यापार के लिहाज से मोहल्ला 'मालामाल है। बावजूद इसके यहां बुनियादी सुविधाओं का 'अकाल प्रशासनिक कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करता है। शुद्ध पानी नहीं मिलता है। रास्ते भी ऊबड़-खाबड़ हैं। मोहल्ले के अंदर की सड़कों का बुरा हाल है। वर्षों पुराने तमाम हैंडपंप खराब हैं। जाम नालियां 'नर्क का अहसास कराती हैं। बंदर भी परेशान करते हैं। गुदरी बाजार बड़ी मस्जिद मोहल्ले में 'हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान यहां के बाशिंदों ने उन दिक्कतों को साझा किया, जिनसे उनका रोज आमना-सामना होता है। त्रिभुवन ने कहा कि शहर की हृदयस्थली शहीद पार्क चौक से सटा यह मोहल्ला दशकों पुराना है। यहां के अधि...