बलिया, जून 29 -- शहर के बीच स्थित कृष्णा नगर बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहा है। मुख्य सड़क कच्ची है। एक साल पहले नाली बनी लेकिन जल्द ही ध्वस्त हो गई। शिकायतों का कोई असर नहीं हुआ। सफाईके अभाव में नालियों का पानी सड़क पर ही बहता है। अन्य मोहल्लों की तरह यहां भी न तो कूड़ा रखने की कोई तय जगह है, न ही उसके निस्तारण का इंतजाम। बिजली के कनेक्शन तो हैं लेकिन खम्भों का पता नहीं। बांस-बल्ली के सहारे लोगों ने खुद के जतन से घरों तक बिजली पहुंचाई है। 'हिन्दुस्तान से बातचीत में कृष्णानगर मोहल्ले के लोगों की पीड़ा सामने आयी तो लगा ही नहीं कि ये शहरी इलाके में रहते हैं। वरुण कुमार झा ने बताया कि हर बार नगरपालिका के चुनावों के दौरान वोट मांगने वालों का भरोसा सुनकर लगता है कि हमारी तकलीफ बस कुछ ही दिन की मेहमान है। चुनाव खत्म होते ही मोहल्ले की समस्या भी न...