बलरामपुर, अगस्त 4 -- समस्या उतरौला, संवाददाता। सिल्ट सफाई न होने से उतरौला शहर पनाह नालों का हाल बदहाल है। सिल्ट सफाई न होने से नालों का जल प्रवाह बाधित है जिससे जल जमाव के कारण दुर्गंध व गंदगी के कारण शहर वासियों का जीना मुहाल है। लगातार जल जमाव से मच्छर की तादाद काफी बढ़ गई है जिससे दिन में मच्छर काटते रहते हैं। लोग संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका से सहमे हैं। नगर पालिका वर्ष में एक बार नाले की सिल्ट सफाई कराता है जो उतरौला की बढ़ी आबादी के कारण नाकाफी है। शहरवासियों का कहना है कि हर एक माह के अंतराल पर नाले की सफाई होनी चाहिए। बलरामपुर जिले की सबसे पुरानी तहसील है उतरौला। इस तहसील की स्थापना आजादी के पूर्व हुई थी। इस क्षेत्र को आर्थिक रूप से काफी सक्षम माना जाता है। अधिकांश युवा खाड़ी देश में रहकर कमाई करते हैं। तहसील स्थापना के दौरान शह...