बलरामपुर, मई 20 -- दुश्वारी एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के आवागमन के लिए है मुख्य रास्ता, आवागमन में होती है परेशानी मार्ग निर्माण के लिए क्षेत्रीय लोग हर स्तर पर उठा चुके हैं आवाज, अब तक हाथ लगी है निराशा बलरामपुर, संवाददाता। 20 वर्ष पूर्व जबदही गांव के पास राप्ती नदी की कटान में समाहित कोड़रीघाट-सरदारगढ़ मार्ग आज तक नहीं बन सका। ग्रामीण वर्षों से इस मार्ग के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं। तब से यह मार्ग अपने सुदृढ़ीकरण को लेकर बाट जोह रहा है। इस सड़क के न बनने से क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव के लगभग 15 हजार आवादी को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासी सड़क न होने से कोड़री घाट पुल की सुरक्षा के लिए बनाए गए गाइड बांध से होकर अपने गांव तक किसी तरह पहुंचते हैं। करीब दस वर्ष पूर...