बलरामपुर, जून 16 -- समस्या बलरामपुर, संवाददाता। जहां एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहद गंभीर है। वहीं दूसरी ओर जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में बनने के वर्षों बाद भी बर्न यूनिट एवं ट्रामा सेंटर का संचालन शुरू नहीं हो सका। बर्न केस एवं दुर्घटना आदि में गंभीर रूप से घायल होने वाले मरीजों को जिले में उपचार नहीं मिल पाता है। ऐसे मरीजों के लिए यहां के जिला अस्पताल महज रेफरल सेंटर बनकर रह गए हैं। इन दोनों महत्वपूर्ण यूनिटों को संचालित कराने के लिए अस्पताल प्रशासन ने शासन को पत्राचार करने के अलावा कोई गंभीर प्रयास नहीं किया। जिसका कारण है कि आज भी यह दोनों यूनिट बंद पड़े हैं। वर्षों पूर्व संयुक्त जिला चिकित्सालय में प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट तथा ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया गया था। यह दोनों महत्वपूर्ण यूनिट के बनने के बाद...