बलरामपुर, जुलाई 13 -- समस्या हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। करोड़ों की लागत से बनाई गई राप्ती नहर परियोजना का लाभ अधिकांश किसानों को नहीं मिल रहा है। कुछ माइनर ऐसे हैं जिसमें पानी ही नहीं छोड़ा जा रहा है। ऐसे भी माइनर हैं जिनमें रैट होल के चलते पानी छोड़े जाते ही वह कट जाती हैं और फसलें जलमग्न हो जाती हैं। सिंचाई योजना का लाभ केवल नहर किनारे खेतों को ही मिल पाता है। लगभग 65 किमी लम्बी राप्ती नहर योजना के लाभ से हजारों किसान वंचित हैं। इसका मुख्य कारण नहर की पूरी क्षमता के साथ न चलना है। मुख्य नहर से निकली माइनर की ऊंचाई अधिक होने के कारण टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता। जिस कारण माइनर किनारे लगी फसलों को सिंचाई का लाभ नहीं मिल पा रहा है। राप्ती मुख्य लक्ष्मनपुर बैराज श्रावस्ती निकली है, जो कि बस्ती के रोहड़ी नदी में 125 किमी दूरी तय करके मिलती है। बल...