बलरामपुर, अगस्त 12 -- समस्या महराजगंज तराई, संवाददाता। महराजगंज तराई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती न होने के कारण लगभग 30 गांव के हजारों लोगों को समुचित इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती। मरीजों को अपना इलाज कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी यहां प्रसव कराने आने वाली महिलाओं को होती है। चिकित्सकों की तैनाती न होने के कारण गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसका फायदा क्षेत्र में फैले झोलाछाप उठा रहे हैं। मरीज आए दिन झोलाछाप चिकित्सकों के चक्कर में फंस जाते हैं, जिसके चलते उन्हें आर्थिक के साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियां भी उठानी पड़ती हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलरिहा हिसामपुर में चिकित्साधिकारी की तैनाती न होने के कारण ग्रामीणों को तमाम दिक्कतों का स...