बलरामपुर, मई 24 -- सिल्ट जमा होने से रुका नगर के नालों का जल प्रवाह, जल जमाव के कारण जाड़े में भी पनप रहे मच्छर समस्या नगर वासियों की मांग: साल में तीन बार हो नाले की सफाई तो बने बात उतरौला, संवाददाता। उतरौला नगर में नालों की स्थिति बदहाल है। नालों में सिल्ट जमा होने से नगरवासी परेशान हैं। सिल्ट इतनी है कि नालों का जल प्रवाह रुका है। जल जमाव के कारण जाड़े में भी मच्छर पनप रहे हैं। नगरवासी संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका से सहमे हैं। नगर पालिका प्रशासन का दावा है वर्ष में एक बार नाले की सिल्ट सफाई कराई जाती है, लेकिन नगरवासी इससे इत्तेफाक नहीं रखते। उनका कहना है कि वर्ष में तीन बार नाले की सफाई होनी चाहिए। बलरामपुर जिले की सबसे पुरानी तहसील है उतरौला। इस तहसील की स्थापना आजादी के पूर्व हुई थी। इस क्षेत्र को आर्थिक रूप से काफी सक्षम माना जात...