बलरामपुर, अगस्त 11 -- उतरौला, संवाददाता। तहसील परिसर में लगभग डेढ़ दशक पूर्व लाखों रुपये की लागत से पानी टंकी का निर्माण कराया गया था। यह पानी टंकी जलापूर्ति की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बनाई गई थी। लेकिन निर्माण के बाद से अब तक न तो टंकी से पाइपलाइन जोड़ी गई और न ही पानी उठाने के लिए कोई पंपिंग व्यवस्था ही की गई। यही नहीं परिसर में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप गंदगी के बीच झाड़ झंखार से घिरा है। तहसील परिसर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर एवं उससे उठने वाली दुर्गंध के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। इस तहसील परिसर में सबसे अधिक समस्या शुद्ध पेयजल व साफ-सफाई को लेकर है। उतरौला तहसील में 15 वर्ष पूर्व लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर लाखों की लागत से बनायी गई पानी टंकी आज झाड़ झंखार से घिरी है। यही नहीं इस पर लसी बेल की धीरे-धीरे पानी...