बलरामपुर, मई 14 -- समस्या सादुल्लाह नगर, संवाददाता। क्षेत्रवासियों को जर्जर सड़कों से निजात नहीं मिल पा रही है। टूटी व गड्ढायुक्त सड़कें ही क्षेत्र की पहचान बन गई हैं। लगभग आधा दर्जन गांव ऐसे हैं जहां सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बाइक व साइकिल सवार तो दूर इन मार्गों पर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। सड़कें सकरी व गड्ढायुक्त होने के कारण इन गांवों में एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है। बाइक चालक की गति 20 से अधिक नहीं जा पाती। क्षेत्र की जर्जर हो चुकी सड़कों का कोई पुरसाहाल नहीं है। सड़कों की मरम्मत कई वर्षों से नहीं कराई गई है, जिसके चलते क्षेत्रवासियों को आवागमन में खासा परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। उतरौला विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है सादुल्लाह नगर। पहले इसे विधानसभा क्षेत्र का दर्जा प्राप्त था। अब उतरौला विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा बना दिया...