बलरामपुर, अगस्त 8 -- समस्या पचपेड़वा, बलरामपुर। नगर पंचायत पचपेड़वा के मोहल्ला वरगदही पहली बार नगर पंचायत में शामिल किया गया है। नगर पंचायत चुनाव के बाद यहां के लोगों में आश जगी थी कि अब उन लोगों को शहर जैसी सुविधा मिलने लगेगी। साथ ही उन्हें अब शहर की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। लेकिन दो वर्ष बीतने को हैं मोहल्ला वासी अभी भी वार्ड के विकास का इंतजार कर रहे है। यहां कच्ची सड़कें, प्रकाश की समुचित व्यवस्था न होना, शुद्ध पेयजल की किल्लत जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज भी लोग वंचित हैं। वहीं इस मोहल्ले में पानी टंकी का निर्माण तो करा दिया गया, लेकिन उससे आज तक वाटर सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। जगह-जगह बिखरे व लगे कूड़े के ढेर तथा टूटी नालियां विकास की कहानी को बयां कर रही हैं। नगर पंचायत पचपेड़वा के बरगदही मोहल्ले की आबादी लगभग पांच हजार से अधिक है। यहां ...