बलरामपुर, अगस्त 2 -- समस्या हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। जंगलवर्ती क्षेत्र की वर्षों से क्षतिग्रस्त सड़कों एवं पुलियों की मरम्मत को लेकर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने कई बार सड़क व पुलियों की मरम्मत कराने को लेकर जनप्रतिनिधियों सहित जिम्मेदार अधिकारियों को प्रार्थना-पत्र दिया, लेकिन समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। क्षतिग्रस्त सड़क व जानलेवा पुलियों के सहारे राहगीर वर्ष भर जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को विवश रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क व पुलियों की मरम्मत को लेकर सरकार ने बजट तो जारी किया, लेकिन सड़कों को दुरुस्त नहीं कराया गया। तराई क्षेत्र में दर्जनों गांव के प्रमुख संपर्क मार्ग व पुलिया वर्षों पूर्व क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। सड़कों के साथ-साथ नव निर्मित पुलियों का अप्रोच भी ध्वस्त हो गए है। जिसकी मर...