बलरामपुर, जून 5 -- समस्या ललिया, संवाददाता। शिवपुरा बाजार में नियमित सफाई न होने से गंदगी का ढेर सार्वजनिक स्थानों पर लगा रहा है। शिवपुरा बाजार में लगभग साढ़े चार साल से सफाई कर्मी की तैनाती नहीं है, जिससे इस बाजार की सफाई व्यवस्था बदहाल रहती है। नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र स्थित इस कस्बा में करीब एक हजार दुकानें जहां स्थानीय सहित पड़ोसी जिला श्रावस्ती के ग्रामीण भी खरीददारी करने आते हैं। कस्बा के प्रमुख स्थानों पर चारों ओर फैले कूड़े से लोग परेशान हो चुके हैं। कस्बावासियों का कहना है कि यहां कम से कम पांच सफाई कर्मी की तैनाती आवश्यक है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने को लेकर कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। शिवपुरा बाजार में स्थानीय सहित पड़ोसी जिला श्रावस्ती के ग...