बलरामपुर, जुलाई 12 -- समस्या उतरौला संवाददाता। उतरौला नगर में अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम लगता है। लंबे समय से अतिक्रमण हटाने के लिए कोई अभियान भी नहीं चलाया गया है जिसका नतीजा है कि स्थिति जस की तस बनी हुई है। हर दिन शहर वासियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। यातायात कर्मी जाम से निजात दिलाने के लिए दिन भर जूझते रहते हैं लेकिन मेहनत नाकाफी साबित हो रही है। जाम में एंबुलेंस व स्कूल वाहन भी फंसे रहते हैं, जिससे मरीजों व छोटे बच्चों को परेशानी उठानी पड़ती है। नगर में जाम का प्रमुख कारण अतिक्रमण बताया जा रहा है। ई-रिक्शों का संचालन भी कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। कई बार मांग करने के बावजूद अतिक्रमण हटाने के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जाती है। सभी त्योहार सम्पन्न हो चुके हैं। ऐसे में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने की मांग एक बार फिर तेज प...