बलरामपुर, अप्रैल 28 -- समस्या बलरामपुर, संवाददाता शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत के विकास को गति देने के लिए वर्ष 2021 में ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई थी। जिसमें उन्हें गांव के विकास कार्यों की कार्य योजना तैयार करने से लेकर समस्त भुगतान प्रक्रिया की जिम्मेदारी दी गई है। महज छह हजार रुपये प्रति माह मानदेय पर काम करने वाले पंचायत सहायकों की गृहस्थी डगमगाने लगी है। वहीं समय से पारिश्रमिक न मिलने से पंचायत सहायकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। वहीं अल्प मानदेय को भी पाने के लिए पंचायत सहायकों को अधिकारियों के साथ ग्राम प्रधानों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर कम्प्यूटर एवं तकनीकी ज्ञान रखने वालों को पंचायत सहायक की भर्ती में शामिल किया गया था। इसमें पंचायत सहायकों को गांव के विकास कार्यों की क...