बलरामपुर, जून 22 -- कार्य की अवधि समाप्त, आज भी अधूरी है जल जीवन मिशन परियोजना समस्या जरवा, संवाददाता। नेपाल सीमा से सटे गैसड़ी ब्लाक के जनकपुर गांव की लगभग पांच हजार आवादी को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। जल जीवन मिशन ग्रामीण के तहत पेयजल उपलब्ध कराने की परियोजना हवा में तैर रही है। अभी तक पानी टंकी का निर्माण नहीं हो सका है। पानी टंकी परिसर का निर्माण तो कराया गया, लेकिन उसकी दीवार जर्जर हो गई। आधे गांव में पाइप लाइन बिछाकर काम अधूरा छोड़ दिया गया। विभागीय अधिकारी का दावा है कि बजट के अभाव में काम रुका हुआ है। बजट प्राप्त होते ही परियोजना पूरी कर ली जाएगी। यह परियोजना जुलाई 2024 में ही पूरी हो जानी थी। लगभग एक वर्ष पूर्व नेपाल सीमा से सटे जनकपुर गांव में ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल...