बलरामपुर, जून 29 -- समस्या हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत भुजेहरा में शुद्ध पेयजल संसाधन का टोटा है। पानी टंकी के निर्माण का शुभारंभ तो हुआ, लेकिन परियोजना पिछले छह महीने से बंद पड़ी है। जो काम छह माह पूर्व पूरा हो जाना चाहिए उसकी शुरुआत ही नहीं हो सकी है। स्थिति यह है कि लोगों को साधारण हैंडपंप के पानी से प्यास बुझानी पड़ रही है। तमाम लिखा पढ़ी के बावजूद परियोजना शुरू नहीं की जा रही है। हर घर नल हर घर जल योजना के अधिशासी अभियंता ने पांच दिनों के भीतर काम शुरू कराने का आश्वासन दिया है। खैरहनिया, लछुआपुर व करियापुर ग्राम पंचायत भुजेहरा के मजरे हैं। इन गांवों में हैंडपंप का पानी खराब है। नल से पीले रंग का पानी निकलता है। साफ करने पर कपड़ों का रंग भी पीला हो जाता है। वर्ष 2020 में सर्वेक्षण कराया गया, जिसमें हैंडपंप का ...