बलरामपुर, जुलाई 9 -- समस्या महराजगंज तराई, संवाददाता। गत वर्ष की बाढ़ में क्षतिग्रस्त क्षेत्र की सड़कों व पुलियों की मरम्मत नहीं कराई गई थीं। राहगीर वर्ष भर कठिनाइयों का सामना करते रहे। तमाम प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद सड़कों व पुलियों की मरम्मत नहीं हुई। इस वर्ष तराई क्षेत्र में दर्जनों गांव के प्रमुख संपर्क मार्ग व पुलिया बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिसमें परसपुर-बदलपुर मार्ग की हालत बदतर है। लगभग 15 हजार की आबादी का आवागमन प्रभावित हो रहा है। सड़कों के साथ-साथ नव निर्मित पुलियों का अप्रोच भी ध्वस्त हो गया है। गत वर्ष तराई क्षेत्र में नालों की बाढ़ से दर्जन भर सम्पर्क मार्ग टूटकर ध्वस्त हो गए थे। साथ ही पुलियों के सम्पर्क मार्ग भी पानी में बह गए थे। जिसकी मरम्मत जिम्मेदार अधिकारियों ने आज तक नहीं कराई। लोग वर्ष भर जर्जर सड़कों का द...