बलरामपुर, अगस्त 6 -- विडंबना बलरामपुर संवाददाता। केंद्र की सरकार नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत लोगों को पानी देने का कार्य कर रही है। जिससे लोगों को पानी की किल्लत से निजात मिल सके। लोगों को पानी मुहैया कराने के लिए उत्तर प्रदेश जल निगम इस अभियान से जुड़ा हुआ है। योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 55 लीटर जल मुहैया कराना है। ऐसे में वार्ड नंबर-14 भावनियापुर में जल निगम विभाग केंद्र सरकार की योजना को पलीता लगा रहा है। वार्ड के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। इसी के साथ ही लोगों को पेयजल के लिए डिब्बे का पानी खरीदना पड़ रहा है। तुलसीपुर के वार्ड नंबर-14 भावनियापुर को सरकार ने 2019 के बाद नगर पंचायत में सम्मिलित कर दिया था। इससे पहले यह वार्ड ग्राम पंचायत में शामिल था। ग्राम पंचायत होने पर ग्राम प्रधान...