बलरामपुर, जून 8 -- समस्या उतरौला, संवाददाता। नगर के मोहल्ला पटेल नगर में स्थित डूडा कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं को अभाव है। कॉलोनी में रहने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। साफ-सफाई के अभाव में कॉलोनी के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कॉलोनीवासी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। टूटी सड़कें, ध्वस्त नालियां व जगह-जगह फैले कूड़े के ढेर डूडा कॉलोनी की पहचान बन चुके हैं। कॉलोनीवासियों ने बदहाल स्थिति को सुधारने को लेकर प्रशासन से कई बार गुहार लगाई, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। पटेलनगर स्थित कॉलोनी में 60 परिवारों को निवास के लिए आवास मिला था। कुछ लोगों ने आवंटित मकान को दूसरे लोगों किराए पर दे रखा है। कॉलोनी में लगे सरकारी नल खराब पड़े हैं। पेयजल के लिए लोगों को छोटे नलों का सहारा लेना पड़ रहा है। कॉलोनी में दूसरी व त...