बलरामपुर, जून 18 -- समस्या महराजगंज, संवाददाता। कूड़ा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था न होने से महराजगंज तराई कस्बा में गंदगी की भरमार है। कस्बा में सड़क किनारे व गलियों में कूड़े का ढेर लगा रहता है। लोग कस्बा में व्याप्त गंदगी को लेकर आबादी के अनुपात में सफाई कर्मियों का न होने को कारण बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि कस्बा में गंदगी इतनी रहती है कि कभी भी संक्रामक बीमारियां पांव पसार सकती हैं। चारों ओर फैले कूड़े से परेशान हो चुके हैं। कस्बावासी कहते हैं कि सफाई कर्मी कभी भी साफ-सफाई करने नहीं आता। जिसके चलते फैली गंदगी से उठने वाली दुर्गंध से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने को लेकर कई बार जिम्मेदारों को बताया गया लेकिन समस्या का निदान अब तक नहीं हो सका। महराजगंज तराई कस्बा का बाजार का दायरा काफी बढ़ गया है। यह...