बलरामपुर, मई 9 -- विडंबना गैसड़ी, संवाददाता। नगर पंचायत गैसड़ी के वार्ड नम्बर-एक में पानी टंकी निर्माण में जिम्मेदारों ने जमकर धांधली की है। वार्डवासियों की मानें तो पानी टंकी निर्माण में अब तक मात्र बोरिंग करके चाहरदीवारी ही खड़ी की जा सकी है। कार्यदायी संस्था मेसर्स दारा इको प्रोटेशन (जेवी) ने वर्ष 2024 में ही काम पूरा होने का बोर्ड लगा दिया है। करीब छह माह से पानी टंकी निर्माण का कार्य बंद है। वार्डवासियों के लिए शुद्ध पेयजल का सपना, सपना ही रह गया। लोग दूषित पानी पीकर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। यही नहीं वार्ड में पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कें कार्यदायी संस्था ने क्षतिग्रस्त ही छोड़ दिया है, जिसके चलते वार्डवासियों को आवागम में भी दिक्कतें हो रही हैं। वार्डवासियों ने पानी टंकी निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए जल निगम के अधिशा...