बलरामपुर, अप्रैल 15 -- पचपेडवा, संवाददाता। नगर पंचायत पचपेड़वा के बड़ा चौक मोहल्ला में टूटी सड़कें, बजबजाती नालियां व सड़कों पर बह रहा गंदा पानी यहां की पहचान बन गई है। इस दलित बस्ती में जगह-जगह लगे कूड़े का ढेर के चलते यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश है। सभासद के प्रस्ताव के बावजूद इस यहां विकास कार्य नहीं कराए गए। यहां के दलित बस्ती में लोगों को आज तक बिजली की रोशनी नसीब नहीं हो सकी। बस्ती में सफाई व जल निकासी न होने के कारण नालियां बजबजा रही हैं। नालियों से उठने वाले दुर्गंध के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मोहल्ला वासियों ने दर्जनों बार समस्या दूर कराने की मांग की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। पचपेड़वा के बड़ा चौक मोहल्ला में समस्याओं का अंबार है। नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था न होने के कारण यहां की नालियां बजबजा रही है। सड़कों पर...