बलरामपुर, जून 21 -- समस्या सादुल्लाह नगर, संवाददाता। ग्राम पंचायत सादुल्लाह नगर को नगर पंचायत का दर्जा भले ही न मिला हो, लेकिन सुविधाओं की कमी नहीं है। विडंबना इस बात की है कि इस कस्बे में चारों तरफ कूड़े का ढेर व कचरा फैला हुआ है। गंदगी इतनी कि कभी भी संक्रामक बीमारियां पांव पसार सकती हैं। यहां सफाई कर्मी की तैनाती नहीं है। बाजार का अधिकांश हिस्सा गूमा फातिमाजोत ग्राम पंचायत में आता है, जहां सिर्फ एक सफाई कर्मी की तैनाती है। कस्बे में लगभग 600 लोग दुकानदारी करते हैं। चारों ओर फैले कूड़े से लोग आजिज आ चुके हैं। ग्राम पंचायत सादुल्लाह नगर व गूमा फातिमा जोत का आधा हिस्सा कस्बे के रूप में विकसित हो गया है। कस्बे में लगभग 600 दुकानें हैं। यहां बैंक, डाकघर, अस्पताल, थाना, यूनानी अस्पताल, इंटर व डिग्री कॉलेज की व्यवस्था है। कमी है तो सिर्फ स्वच्छ...