बरेली, अप्रैल 9 -- हिन्दुस्तान ने बोले बरेली अभियान के तहत रोजगार सेवकों की दिक्कतों को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। कई-कई महीने से मनदेय न मिलने से परेशान सेवकों की पीड़ा को अधिकारियों तक पहुंचाया था। हिन्दुस्तान में समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया। रोजगार सेवकों को मानदेय के भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गई। डीसी मनरेगा ने 2.30 करोड़ की मानदेया की राशि 776 रोजगार सेवकों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी। स्थानीय समस्याओं का निस्तारण भी प्रशासन ने शुरू कर दिया है। बरेली की 1188 ग्राम पंचायतों में 776 रोजगार सेवक तैनात हैं। रोजगार सेवकों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय निर्धारित है। मानदेय में से 2212 रुपए ईपीएफ कटौती की जाती है। रोजगार सेवक को 7788 मानदेय का भुगतान किया जाता है। ज्यादातर रोजगार सेवकों को एक-एक साल से ...