बरेली, फरवरी 25 -- ग्राम पंचायतों के विकास को रफ्तार देने के लिए 2021 में पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई थी। कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले पंचायत सहायक विकास की कार्ययोजना तैयार कराने से लेकर भुगतान कराने तक की जिम्मेदारी निभाते हैं। ग्रामीणों के आय-जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाते हैं। निर्वाचन में वीडियोग्राफी करते हैं। क्रॉप और आयुष्मान सर्वे करते हैं। फैमिली आईडी बनाते हैं। ऑनलाइन फीडिंग करते हैं। बावजूद इसके न इनको विभाग ने न एंड्रायड फोन दिए हैं और न ही रिचार्ज की सुविधा। महज छह हजार रुपये का मानदेय भी प्रधान और सचिव की खुशामद से मिलता है। पंचायत सहयकों के लिए हर ग्राम पंचायत के पंचायत सचिवालय में ऑफिस बनाया गया है। कंप्यूटर की व्यवस्था की गई है। पंचायत सहायकों का मूल काम ग्राम पंचायत के विकास कार्ययोजना की ऑनलाइन फीडिंग करना है। विक...