बरेली, अगस्त 26 -- बरेली में उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे की दस से अधिक कॉलोनियां हैं, जहां करीब 15 हजार परिवार रहते हैं। रेलवे कर्मचारियों और उनके परिजनों का जीवन यहीं बीतता है, लेकिन इन कॉलोनियों की स्थिति देखकर लगता है जैसे रेल प्रशासन ने इन बस्तियों से मुंह मोड़ लिया हो। खस्ता हाल क्वार्टर, टूटी सड़कें, जर्जर सीवरेज लाइन, पानी की किल्लत, गंदगी और आवारा पशुओं की दहशत, यही रोजमर्रा की कहानी है। बरेली में रेलवे की प्रमुख कॉलोनियों में न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी, ऑफिस कॉलोनी, अस्पताल कॉलोनी, लोको कॉलोनी, चौपुला कॉलोनी शामिल हैं। वहीं जंक्शन क्षेत्र की नार्थ, साउथ और लोको कॉलोनी भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों का घर हैं। इज्जतनगर रेल मंडल की अधिकांश कॉलोनियों की हालत एक जैसी है। रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि हर साल मरम्मत और रख-रखाव के नाम...